मुख्य पृष्ठ पृष्ठ

भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड

संस्थान के अन्तर्गत भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड संचालित है, जिसके द्वारा भारतवर्ष की पाठशालाओं / शिक्षण संस्थानों को वैज्ञानिक पाठ्यक्रम, शिक्षण प्रोन्नयन हेतु मार्गदर्शन, पाठ्य सामग्री की उपलब्धि के साथ आयोजित कर प्रमाणपत्र आदि वितरण किया जाता है। वर्तमान में भारत भर में लगभग 513 पाठशालायें इस परीक्षा बोर्ड से सम्बद्ध हैं, जिनसे लगभग 21,700 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इन सभी परीक्षाओं हेतु पुस्तकें भी सम्बद्ध पाठशालाओं एवं केन्द्रों को उपलब्ध कराई जाती है। अर्थाभाव-वश जो समितियाँ / समाज पाठशालायें संचालित नहीं कर पाते, उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

 
 
 
संपर्क सूत्र : 9314030108, 8299781920

क्या आप चाहते हैं कि हम प्रवेश और अन्य पूछताछ के बारे में आपसे संपर्क करें?