मुख्य पृष्ठ पृष्ठ

सुसज्जित छात्रावास

महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास स्थापना सन्तशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से उनके परम शिष्य निर्यापक श्रमण, मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं उनके ही सान्निध्य में की गयी, जिसमें संप्रति लगभग 230 छात्र निवास करते हुए अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। छात्रावास के भूतल में ध्यान कक्ष, प्रथम मंजिल पर प्रशासकीय कक्ष, शिक्षण कक्ष, शास्त्र भण्डार व पृथक् से भोजनालय, द्वितीय एवं तृतीय मंजिल पर मन्दिर एवं प्रवचन हॉल तथा छात्रों के आवास हेतु प्राकृतिक रोशनी व हवादार कक्ष हैं। अधिष्ठाता भवन एवं शिक्षक निवास, परिसर में ही पृथक् से हैं, जो कि सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। छात्रावास में खेल के विशाल मैदान हैं तथा छात्रों को क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिण्टन, कैरम, शतरंज आदि विभिन्न खेलों की सुविधा उपलब्ध है । निरन्तर बढ़ती हुयी छात्र संख्या को दृष्टि में रखकर 1 तीन मंजिला पृथक् भवन खण्ड का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिसमें 100×170 फीट की विशाल भोजनशाला, 12 कक्षा कक्ष एवं छात्रों के 35 आवासीय कक्षा तैयार हो चुके हैं।

 
 
संपर्क सूत्र : 9691433751, 8890589289

क्या आप चाहते हैं कि हम प्रवेश और अन्य पूछताछ के बारे में आपसे संपर्क करें?